जरा सोचिए-99 नासूर क्यों बन गया मेरठ का ट्रैफिक और जाम
-संतराम पाण्डेय-
मेरठ शहर में लगने वाला जाम अब नासूर बन चुका है। ट्रैफिक पुलिस खामोश हो चुकी है। अधिकारी तक सुनने को तैयार नहीं। सड़क के किनारे अड्डा जमाए दरोगा जी चालान काट कर अपना टारगेट पूरा करते हैं और चले जाते हैं, जाम लगा है तो लगता रहे। अभी तो स्कूलों की छ़ुट्टी के वक्त जाम लगता है, थोड़े ही दिन बाद शादियां शुरू होने वाली हैं, इसे सोचकर शहर में निकलने को प्लान बनाना पड़ेगा। आखिर इस समस्या पर कैसे काबू पाया जाए, शायद अधिकारी समझ नहीं पा रह..